मुंबईः बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी शानदार एक्टिंग और जबरदस्त स्टंट्स के साथ अपने स्वैग के लिए भी जाने जाते हैं. विद्युत इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से हैं, जो अक्सर अपने फैंस की इच्छा पूरी करते और उन्हें खास महसूस कराते दिखाई दे जाते हैं. इस बीच विद्युत जामवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2- अग्नि परीक्षा’ (Khuda Haafiz: Chapter II – Agni Pariksha) के प्रमोशन के दौरान का है.
वीडियो में अभिनेता को अपनी एक फीमेल फैन के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में विद्युत जामवाल को अपनी फैन को अपनी महंगी कार में सैर के लिए ले जाते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें अभिनेता को पैपराजी को पोज देते देखा जा सकता है.
इसी बीच अभिनेता की एक फीमेल फैन आती है और एक्टर के लिए अपना प्यार जाहिर करती है. साथ ही साथ फोटो लेने के लिए भी कहती है. ऐसे में विद्युत अपनी इस फैन को गले लगाकर उसे स्पेशल फील कराते हैं.
इसके बाद विद्युत इस लड़की को अपनी महंगी कार एस्टन मार्टिन डीबी 9 की ड्राइव ऑफर करते हैं और उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी कार में ले जाकर बैठाते हैं. ये देखकर लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वह तुरंत अभिनेता की कार में बैठ जाती है. वहीं, जाते-जाते विद्युत यहां मौजूद पैपराजी से कहते हैं- ‘मैं इसे वापस ले आउंगा… वादा है.’
गौरतलब है कि विद्युत जामवाल जल्दी ही ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 – अग्नि परीक्षा’ में अपने एक्शन का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी नजर आएंगीं. यह फिल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले फिल्म का पहला पार्ट यानि ‘खुदा हाफिज’ 2020 में रिलीज हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Social Viral, Vidyut Jamwal
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 17:34 IST