‘स्वयंवर- मीका दी वोहटी’ (Swayamvar- Mika Di Vohti) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो के जरिये मीका सिंह के लिए राइट ‘वोहटी’ खोजने की कोशिश की जा रही है. वे सच्चे प्यार की तलाश में हैं. यह शो गॉसिप के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. मीका को इस सफर पर निकलते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
मीका सिंह ने अपने शो के प्रोमो की शूटिंग के लिए ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. ऐसा लगता है कि ब्लैक उनका फेवरेट कलर है, क्योंकि वे अक्सर ब्लैक ड्रेस में नजर आते हैं. यह शो निश्चित तौर पर उनके एक्स फैक्टर को लोगों के सामने लाएगा. वे प्रोमो वीडियो में काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनका स्वैग देखते ही बनता है. यह प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
प्रोमो वीडियो में ब्लैक आउटफिट में छाए मीका सिंह
मीका प्रोमो में ब्लैक ड्रेस में शाइन कर रहे हैं. मीका सिंह को ब्लैक कलर की ड्रेस में देखना, उनके फैंस के लिए शानदार एहसास है. सिंगर अपने स्टाइल के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. रियलिटी शो के मेकर्स ने स्पेशल प्रोमो शूट पर काफी पैसा खर्च किया है. वे इसे अब तक का सबसे शानदार रियलिटी शो बनाना चाहते हैं.
मीका सिंह के कई गाने हैं पॉपुलर
मीका सिंह बतौर सिंगर काफी पॉपुलर हैं. वे काफी मशहूर हैं. वे अपने फैंस के बीच ‘मिलेगी मिलेगी’, ‘आला रे आला’ ‘440 वोल्ट्स’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसे सॉन्ग की वजह से लोगों के बीच छाए रहते हैं. लोग उनके गानों पर अक्सर थिरकते नजर आते हैं.
19 जून से शुरू होगा ‘स्वयंवर- मीका दी वोहटी’
वे अब ‘स्वयंवर- मीका दी वोहटी’ के जरिये जीवन-संगिनी की तलाश कर रहे हैं. दर्शक उन्हें इस शो में अपनी फेवरेट लड़की के साथ ब्याह रचाते हुए देखेंगे. मीका सिंह से पहले, राखी सावंत जैसे सेलेब्स ने रियलिटी शो के जरिये जीवन-साथी को चुना था, पर वे उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह पाई थीं. बता दें कि ‘स्वयंवर- मीका दी वोहटी’ स्टार भारत पर 19 जून से दिखाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mika singh, Mika Singh Swayamvar
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 20:14 IST