फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) की मां श्रीमती दुर्गा देवेंद्रनाथ मिश्रा (Durga Devendernath Misra) का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा. सुधीर मिश्रा ने लिखा, “मेरी मां का कुछ घंटों पहले निधन हो गया है, मैंने और मेरी बहन ने उनका हाथ थामा हुआ था, जब उन्होंने दम तोड़ा. मैं अब अनाथ हो गया हूं.”
आयुष्मान खुराना, फरहान अख्तर, अनिल कपूर और अमृता राव सहित मिश्रा के इंडस्ट्री के कई सहयोगियों और कलाकारों ने अपनी संवेदना जताई हैं. आयुष्मान ने लिखा, ‘अपना ख्याल रखें डियर सर. गहरी संवेदना” अमृता राव ने भी ट्वीट कर कहा, “हम सभी ईश्वर की संतान हैं जो अंततः वहीं लौटेंगे जहां हम हैं.. आपकी मां को ऊंची दुनिया में खुशी मिले.” फिल्म निर्माता ओनिर ने सुधीर मिश्रा को टैग कर लिखा, “आपको बहुत प्यार भेज रहा हूं. माता-पिता का न होना बेहद दुखद होता है.”

(फोटो क्रेडिट : Twitter @Sudhir Mishra)
10 जून को हो गई थी हालत गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच सुधीर मिश्रा की मां का अंतिम संस्कार भी मंगलवार दोपहर मुंबई में किया गया. सौरभ शुक्ला सहित कई हस्तियों को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए देखा गया. सुधीर की मां पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थीं और 10 जून को उनकी हालत गंभीर हो गई थी. 10 जून को मिश्रा ने ट्वीट किया था, ”मैं नहाने के लिए अस्पताल से निकला था कि मुझे फोन आया और उन्होंने कहा कि मेरी मां के पास अब बहुत कम वक्त बचा है.”
सबसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं सुधीर
सुधीर मिश्रा आधुनिक युग के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. उन्हें ‘धारावी’ (1992), ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2003) और ‘चमेली’ (2003) जैसी पंथ क्लासिक्स के लिए जाना जाता है. सुधीर ने ‘जाने भी दो यारों’ (1983) और ‘खामोश’ (1985) सहित अब तक की कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी है. इसी के साथ, सुधीर ने 2019 में सुपरहिट हॉटस्टार स्पेशल वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ का भी निर्देशन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 18:33 IST