Sonam Kapoor baby shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बने हुई हैं. सोनम इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ लंदन में हैं. जहां वह अपने आने वाले बेबी का स्वागत करने वाली हैं. इसी बीच अब लंदन में सोनम की गोद भराई हुई है. इस बारे में खुद सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गोद भराई की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी. वहीं उनकी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor share photo) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सोनम की गोद भराई की झलक दिखाईं.
रिया कपूर (Rhea Kapoor share photo) ने अपनी बहन को टैग करते हुए लिखा. ”बहुत ही प्यारा बेबी शॉवर था”. इसके साथ उन्होंने गोद भराई की खास झलकियां को अपने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को दिखाया है . मजेदार बात ये हैं कि सोनम के गोद भारई में शामिल हुए लियो कल्याण नाम के एक परफार्मर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस दौरान की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया है. जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो चुकी हैं.
‘मसकली’ गाने पर कीं मस्ती
सोशल मीडिया पर छाई इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि सोनम का बेबी शॉवर गार्डन में हुआ. वहीं बेबी शॉवर से आए एक वीडियो में सोनम कपूर को ‘मसकली’ गाने पर एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. वहीं भी बहन रिया कपूर परफॉर्मेंस को फुल ऑन एजॉय करती नजर आई. वह अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बेबी शॉवर की अरेंजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें
वहीं रिया और सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में तस्वीरों और वीडियो के जरिए बेबी शॉवर की अरेंजमेंट और डेकोरोशन से लेकर गिफ्ट तक के बारे में बताया है.जिसमें बेबी शॉवर के लिए किया खूबसूरत डेकोरेशन, फूल ,चीज और केक को देखा जा सकता है.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @sonamkapoor)
पिंक ड्रेस में काफी ग्रॉर्जियस दिखीं सोनम
बेबी शॉवर के दौरान सोनम ने पिंक ड्रेस में कैरी किया था, जिसमें वह काफी ग्रॉर्जियस दिखाई दीं.. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा था. खुले बाल में सोनम हमेशा की तरह प्यारी लगीं.

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @sonamkapoor)
सोनम कपूर ने लिखा था खास पोस्ट
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में फैंस को जानकारी दी थी. उन्होंने अपने पति पति आनंद आहूजा के साथ अपना बेबी बंप दिखाते हुए एक तस्वीर शेयर की थीं. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, चार हाथ, जो आपको जितना हो सके उतने अच्छे से आपकी परवरिश करेंगे. दो दिल जो आपके साथ धड़केंगे. एक परिवार जो आपको प्यार और सपोर्ट देंगे. हम आपके आने का इंतजार कर रहे है.
प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के बाद सोनम ने कई बार अपना बेबी बंप दिखाते हुए फोटोशूट करवाया और उससे फैंस के साथ शेयर कर वाहवाही लूट चुकी हैं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anand Ahuja, Rhea Kapoor, Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 10:13 IST