सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) का जन्म 17 जून 1976 में ओडिशा के कटक में हुआ. बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने देने वाली सोना एक ऐसी सिंगर हैं जो किसी भी मुद्दे पर खरी-खरी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इसी वजह से कई बार विवादों में रह चुकी हैं. सोना के जन्मदिन पर बताते हैं कि आमिर खान स्टारर फिल्म ‘तलाश’ का फेमस गाना ‘जिया लागे ना’ और ‘फुकरे’ में ‘अम्बासरिया’ जैसा गाना गाने वाली सिंगर हाईली एजुकेटेड हैं. (फोटो साभार: @sonamohapatra/Instagram)