Happy Birthday Jubin Nautiyal: मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सिंगर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं. अपनी आवाज के जादू से कई फिल्मों के संगीत में चार चांद लगाए हैं. जुबिन ने ‘बावरा मन’ और ‘कुछ तो बता’ सहित कई हिट गाने दिए हैं. आज वह अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो आज हम जुबिन की जिंदगी से जुड़ा वह रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें सिंगर ने बताया था कि कैसे 2008 में संगीत उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी थी.
इस साल की शुरुआत में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जुबिन ने बताया था कि उन्हें आज भी याद है कि किस तरह सालों पहले ‘द मोजार्ट ऑफ मद्रास’ ने उनके करियर को आकार दिया था. बातचीत में जुबिन ने कहा था, “अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मैं साल 2007 में मुंबई आ गया था. मैं तब ट्रेनिंग ले रहा था और कई टीचर्स से गाइडेंस मांग रहा था. मुझे आज भी याद है कि 2008 में मुझे रहमान सर के अलावा किसी और से मिलने का मौका नहीं मिला था. उनसे मेरी मुलाकात होना मेरे करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ”.

(फोटो क्रेडिट : Instagram @jubin_nautiyal)
‘रहमान सर ने दी थी जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सलाह’
जुबिन ने बताया, “मैं उस समय केवल 18 साल का था. रहमान सर एक रियलिटी शो को जज करने आए थे. जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मैं उनसे मिलने के लिए सेट पर गया. जब मैं उनसे मिला, तब उन्होंने मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सलाह दी. उन्होंने मुझसे कहा कि ‘मुंबई ने हमेशा टैलेंट्स को प्रभावित किया है. आपकी आवाज में एक ओरिजनल क्वालिटी और यूनिकनेस है, लेकिन आप अभी बहुत छोटे हैं. धैर्य रखें. मैच्योर वॉइस पाने के लिए 2-3 साल और इंतजार करें.” यह बताते हुए जुबिन कहते हैं, “रहमान सर के शब्द अभी भी मेरे दिल में ताजा हैं”.

(फोटो क्रेडिट : Instagram @arrahman)
‘मेरी आवाज में आ गया था बदलाव’
जुबिन ने आगे कहा, “कॉलेज में फर्स्ट ईयर के बाद, मैंने अपने शहर लौटने का फैसला किया और अगले तीन सालों के लिए अपना सारा ध्यान म्यूजिक की एक बड़ी रेंज को सीखने पर लगा दिया. फिर मैंने 21 साल की उम्र में देहरादून में एक चैरिटी कॉन्सर्ट किया. जब मैं मोहम्मद रफी का गाना गा रहा था, तो अचानक मुझे महसूस हो रहा था कि मेरी आवाज में एक बदलाव आया है. ऐसा लग रहा था कि मेरी टोनल क्वालिटी, पिच, एक्सप्रेशन और डिक्शन सब कुछ सही जगह पर था. रहमान सर की सलाह एक बार फिर मेरे दिमाग में आई. मैं घर वापस आया और अपने माता-पिता को बताया कि समय आ गया है मुंबई वापस जाने का.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AR Rahman, Singer Jubin Nautiyal
FIRST PUBLISHED : June 14, 2022, 07:00 IST