Entertainment News 17 June Live Updates: साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी (Sai Pallavi) के खिलाफ हैदरबाद के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई हैं. ‘कश्मीरी पंडितों के पलायन’ और ‘गौरक्षकों’ पर टिप्पणी के आरोप में ये शिकायत बजरंग दल के नेताओं ने दर्ज करवाई है. बजरंग दल के लीडर्स ने सुल्तान बाजार पुलिस में एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
वहीं दूसरी ओर ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Brahmastra Director Ayan Mukerji) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ‘थैंक्यू नोट’ लिखा है. उन्होंने यह नोट ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्रेलर पर दर्शकों से मिले प्यार के लिए लिखा है. बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), साउथ के सुपर स्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी हैं. फिल्म का ट्रेलर बीते बुधवार को रिलीज हुआ था. जिस पर फैंस का जबरदस्त प्यार मिला. वहीं ट्रेलर को देखने के बाद से इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. अब दर्शकों से मिले प्यार को लेकर आयान ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें थैंक्यू कहा है.