कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kartik Aaryan and Kiara Advani) स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) का क्रेज लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा. कार्तिक का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, वह वाकई कमाल का है. अनीस बज्मी निर्देशित यह फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी, तब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. लोगों को फिल्म की स्टोरीलाइन, सॉन्ग और डॉयलॉग्स सब कुछ बहुत पसंद आ रहा है.
हॉरर ड्रामा कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर आए दिन एक के बाद एक कीर्तिमान हासिल कर रही है. फिल्म पांचवें हफ्ते भी सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. खास बात यह है कि फिल्म को भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस बीच फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘भूल भुलैया 2’ के कलेक्शन के आंकड़े पेश किए हैं.
‘भूल भुलैया 2’ ने शुक्रवार को कमाए 1.15 करोड़ रुपये
‘भूल भुलैया 2’ ने अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही, फिल्म ने अब तक 177.29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे हफ्ते 12.99 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए ‘भूल भुलैया 2’ अब 2022 के चौथे-सप्ताह के दूसरे सबसे बड़े ग्रॉसर के रूप में उभरी है.
साल 2022 की टॉप-5 हाइएस्ट 4th वीक ग्रॉसर-
KGF चैप्टर-2 – 22.75 करोड़ रुपये
भूल भुलैया 2 – 12.99 करोड़ रुपये
RRR – 11.72 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स – 9.95 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी – 5.25 करोड़ रुपये.

(फोटो क्रेडिट : Twitter @Taran Adarsh)
‘भूल भुलैया’ के प्रोड्यूसर बनाना चाहते हैं पार्ट 3
फिल्म की बंपर सफलता से उत्साहित प्रोड्यूसर भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने पार्ट 3 बनाने का मन बना लिया है. हाल ही में, मुराद ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हम निश्चित तौर पर ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे. इसमें काफी स्कोप है, सही समय आने पर हम इसकी ऑफिशियल घोषणा करेंगे’. बता दें कि भूल भुलैया’ पहली बार साल 2007 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म ने भी शानदार सफलता हासिल की थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा लीड रोल में थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhool Bhulaiyaa 2, Kartik aaryan
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 17:34 IST