‘स्वारागिनी’ के बाद 2018 में वे ‘कर्ण संगिनी’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ का में भी नजर आईं. वह टीवी के फीयर फैक्टर ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन-10′ में देखी जा चुकी हैं. इसके बाद वह बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ की विनर बनीं और सभी के दिलों दिमाग पर छा गई. ‘सुन जरा’, ‘ए मेरे दिल’, ‘फकीरा’, ‘दुआ है और मेरा पहला प्यार’ जैसे म्यूजिक एलबम में भी तेजस्वी प्रकाश नजर आ चुकी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @tejasswiprakash)