‘भाभी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) आप देखते हैं? अगर हां तो ‘अंगूरी भाभी’ (Angoori Bhabhi) को तो जरूर जानते होंगे. शो में हमेशा साड़ी, सिर पर पल्ला और अपने पति और सासू मां की बात को सुनने वालीं ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) रियल लाइफ में अपनी जिंदगी को पूरी मस्ती के साथ जीती हैं. शुभांगी अत्रे इन दिनों मालदीव्स में वेकेशन मना रही हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना सिजलिंग अवतार (Shubhangi Atre share sizzling pics) दिखाकर इंटरनेट का पारा हाई कर रही हैं.