‘फिलहाल’ और ‘तेरी मिट्टी’ जैसे गाने दे कर फेमस हुए सिंगर बी प्राक (B Praak) इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. हाल में सिंगर ने अपने नवजात शिशु को खो दिया. जन्म के समय ही उनके बेबी का निधन हो गया था. नवजात के निधन के बाद बी प्राक ने इस बारे में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी. अब करीब 10 दिनों बाद बी प्राक की वाइफ मीरा बच्चन (Meera Bachan) ने सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम भावुक पोस्ट लिख कर अपना दुख को बयां किया है.
बी प्राक (B Praak) की वाइप मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में अपने नवजात को ‘खास फरिश्ता’ नाम से संबोधित किया है. उनका पोस्ट वाकई में काफी इमोशनल कर देने वाला है. इसमें उन्होंने वो सारी बातें लिखी हैं जो वह आजकल फील कर रही हैं.
मीरा बच्चन का इमोशनल पोस्ट
मीरा बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “स्वर्ग में एक खास फरिश्ता है, जो मेरा एक हिस्सा है, ये वो जगह नहीं है, जहां मैं उसे चाहती थी, बल्कि ऐसा भगवान चाहता था. वो यहां एक पल के लिए किसी शूटिंग स्टार की तरह आया था. हालांकि, अब वो स्वर्ग में है, लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं है. उसने यहां आकर बहुतों के दिलों को छुआ था, जो सिर्फ एक फरिश्ता ही कर सकता है.”

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @meera_bachan)
बेबी को हमेशा करती रहेंगी प्यार
मीरा आगे पोस्ट में लिखती हैं, “अगर मैं जानती तो मैं उसे बहुत प्यार करती. भले ही अब तुम मेरे साथ नहीं हो, लेकिन मैं तुम्हें प्यार करना कभी नहीं छोड़ूंगी. मैं हर पल आपके बारे में सोचती हूं और केवल यही चाहती हूं कि मैं समय को अपने भले के लिए पलट सकूं और तुम्हें बता सकूं कि हम तुमसे कितना प्यार करते हैं.
वह आगे लिखती हैं कि इतने महीने तुम्हारा जो दिल मजबूती से धड़क रहा था, अब वो शांत है. इतने महीने तुम्हारे जो हाथ पैर लगातार हिल रहे थे.वो अब रुके हुए हैं. हमने तुम्हें बड़ा होते देखने के बहुत सपने देखे थे, तुम्हें मजबूती से थामने के, लेकिन किस्मत ऐसी है कि अब मैं केवल तुम्हारी मुस्कान को सपने में देखूंगी. मां तुमसे हमेशा प्यार करेगी और सच यह है कि तुम मेरे थे, मेरे हो और हमेशा मेरे रहोगे. आई लव यू माई एंजेल”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 12:05 IST