काम्या पंजाबी ने संगीता घोष के वायरल ‘स्वरण घर’ दुपट्टा सीन पर कमेंट किया था. इसके बाद, संगीता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया. संगीता ने कहा कि काम्या टीवी इंडस्ट्री में काम करते हुए भी इस पर सवाल खड़े कर रही हैं. अब, काम्या पंजाबी ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा है कि संगीता घोष को सही तरह से चीजों को सोचने की जरूरत है.
संगीता घोष के शो ‘स्वरण घर’ का एक सीन कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था, जिसमें लॉजिक की कमी के चलते इसकी आलोचना की गई थी. काम्या पंजाबी ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया, ‘यही कारण है कि कुछ शानदार एक्टर होने के बावजूद फिल्मों और वेब की तुलना में टीवी कॉन्टेंट को निचले स्तर का बताया जाता है.’
काम्या पंजाबी के कमेंट से संगीता घोष को लगा बुरा
काम्या के कमेंट से संगीता घोष को ठेस पहुंची. उन्होंने जवाब दिया, ‘इस इंडस्ट्री में काम करने वाला इंसान खुद ऐसी बातें कह रहा है. यह कितनी शर्म की बात है. टीवी के लिए जो काम करता है, वह इसे ओटीटी और फिल्मों से कम समझता है. इस पर मैं क्या कहूं?’
काम्या पंजाबी को संगीता घोष की बातों से हुई हैरानी
काम्या पंजाबी को हैरानी है कि संगीता घोष ने कैसे उनकी बातों को गलत समझ लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काम्या पंजाबी ने एक बातचीत के दौरान संगीता को जवाब दिया, ‘कौन कह रहा है कि टीवी छोटा है, लेकिन टीवी पर दिखाए जा रहे कॉन्टेंट को देखिए. मैं किसी एक्टर या टेलीविजन को नीचा नहीं दिखा रही हूं, सिर्फ यह कह रही हूं कि इस तरह के कॉन्टेंट की वजह से, फिल्मों और ओटीटी में काम करने वाले लोग, टीवी एक्टर को काम पर नहीं रखना चाहते हैं.’
काम्या पंजाबी: संगीता को क्लास लेने की जरूरत पड़ेगी
वे आगे कहती हैं, ‘मैंने जो लिखा है उसे समझने के लिए संगीता को क्लास लेने की जरूरत पड़ेगी. मजाक तो उनका दुनिया उड़ा रही है. मैंने इस उम्मीद के साथ एक गंभीर विषय उठाया कि कॉन्टेंट बदलेगा, अगर हम ध्यान दें कि दर्शकों को क्या बेचने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, संगीता वही हैं, जिन्होंने करीब सात-आठ साल पहले टीवी छोड़ दिया था, जब वे अपने करियर के पीक पर थीं. उन्होंने एक फिल्म करने के लिए टीवी की दुनिया छोड़ दी थी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Kamya punjabi
FIRST PUBLISHED : May 21, 2022, 19:31 IST