मुंबईः पॉपुलर टीवी शो ‘स्वरण घर (Swaran Ghar)’ से भी एक ‘दुपट्टा वीडियो’ सुर्खियों में है. इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है, कई सेलेब्स ने भी स्वरण घर के इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. जिस पर अब सीरियल की लीड एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangita Ghosh) का भी रिएक्शन सामने आया है. ‘स्वरण घर’ के वायरल ‘दुपट्टा वीडियो’ पर हाल ही में काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने भी रिएक्ट किया था, जिस पर संगीता घोष ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है.
संगीता घोष ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि टीम इसे अलग तरह से पेश करना चाहती थी, लेकिन यह वैसे नहीं हो सका जैसे होना चाहिए था. इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी. हालांकि, उन्होंने अपने इस पोस्ट में संगीता घोष ने काम्या पंजाबी के उस बयान पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस तरह के सीन की वजह से टीवी का कॉन्टेंट नीचे गिरता नजर आ रहा है.
संगीता लिखती हैं- ‘मैं सबकुछ एक चुटकी नमक की तरह लेती हूं. इस वीडियो को भी मैंने कुछ इसी तरह लिया. मुझे लगता है कि जब आपके दर्शक आपको इतना प्यार और सराहना देते हैं, तो उन्हें भी आलोचना करने का अधिकार है. मैंने सेट पर सभी से कहा कि कम से कम हम वायरल हो गए हैं. हम जीवन और शो में गलतियां करते हैं. आखिर में हमें आगे बढ़ना ही पड़ता है.’

संगीता घोष का पोस्ट.. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @realsangitaghosh)
संगीता ने आगे लिखा- ‘ये वैसे नहीं हुआ, जैसे हमने प्लानिंग की थी. टीम को भी अपनी गलती का एहसास हो गया है उन्हें पता चल रहा है कि गलती कहां हो रही है. एक एक्टर के तौर पर हमारे पास आखिरी शब्द नहीं होते. लेकिन हम आगे के लिए सतर्क हो चुके हैं. शो आगे बढ़ रहा है और कॉन्टेंट बेहतर हो रहा है. इसका मतलब ये नहीं है कि हम अच्छा नहीं कर रहे.’

काम्या पंजाबी को संगीता घोष का जवाब. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @realsangitaghosh)
संगीता ने काम्या पंजाबी के रिएक्शन का जवाब देते हुए लिखा- ‘शर्म की बात है, जो शख्स खुद टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहा है, इस तरह की बातें कर रहा है. जो खुद टीवी शो करता है खुद इसी इंडस्ट्री में है वो इस इंडस्ट्री को कम समझ रहा है फिल्म और ओटीटी से. फिर क्या ही कहें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Kamya punjabi, Television
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 20:24 IST