70 के दशक में मास्टर राजू के नाम से पॉपुलर राजू श्रेष्ठ ने 5 साल की उम्र से एक्टिंगकी दुनिया में कदम रख दिया था. ‘अमर प्रेम’, ‘बावर्ची’ ‘अभिमान’, ‘चितचोर’, ‘वो सात दिन’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले राजू की क्यूटनेस भरी अदायगी लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. ऐसा लगता था कि आगे चलकर बॉलीवुड की राह आसान होगी लेकिन वह कामयाबी हासिल नहीं हुई जो बतौर चाइल्ड एक्टर हुई थी.