नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने बताया कि कैसे वे और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) दोनों अपनी शादी में बेहोश हो गए थे. नीतू और ऋषि 22 जनवरी 1980 को कपूर परिवार के मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
नीतू ने हाल में खुलासा किया कि वे और उनके दिवंगत पति ऋषि अपनी शादी में मौजूद लोगों की संख्या को देखकर घबरा गए थे और दोनों बेहोश हो गए थे. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद को शांत करने के लिए ब्रांडी पी थी. वे जब फेरे ले रहे थे, तब वे नशे में थीं.
नीतू ने ‘स्विगी’ के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस घटना को याद किया. इंटरव्यू के दौरान फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की स्टार कास्ट मौजूद थी. जब वरुण धवन ने नीतू कपूर से पूछा कि क्या वे अनिल कपूर की शादी में शामिल हुई थीं, तो अनिल ने मजाक में कहा, ‘अपनी शादी में मैं खुद नहीं था. इतने कम लोग थे कि मुझे खुद को ढूंढना पड़ा.’
नीतू कपूर की शादी में करीब 5 हजार लोग थे मौजूद
नीतू ने याद किया कि अनिल की शादी में सिर्फ पांच लोग थे, जबकि ऋषि कपूर के साथ उनकी शादी में करीब पांच हजार लोग मौजूद थे. अनिल ने बताया कि वे नीतू और ऋषि की शादी में भी शामिल हुए थे. नीतू ने आगे कहा, ‘हे भगवान, मेरी शादी में जेबकतरे थे. उन्होंने मुझे तोहफे दिए, जिनके अंदर पत्थर और चप्पलें थीं. चूंकि वे सभी तैयार होकर आए थे तो हमने सोचा कि वे मेहमान थे.’

नीतू कपूर की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे मौजूद थे. (फोटो साभार: [email protected])
नीतू को शादी में गिफ्ट में मिले थे पत्थर
वे आगे कहती हैं, ‘वे शादी में घुस पाए, क्योंकि शादी काफी बड़ी थी. जब हमने उपहार खोले तो हमें पत्थर और चप्पलें मिलीं. यह बहुत अजीब था.’ नीतू और ऋषि शादी में भीड़ की वजह से असहज हो गए थे. नीतू ने बताया, ‘जब हम शादी कर रहे थे, तो मैं और मेरे पति बेहोश हो गए थे. हम दोनों बेहोश हो गए थे.’
ऋषि कपूर घुड़चढ़ी से पहले हो गए थे बेहोश
नीतू कपूर ने बेहोशी की वजह बताई. वे कहती हैं, ‘मैं बेहोश हो गई, क्योंकि बहुत सारे लोग थे और मेरे पति को भीड़ से डर लगता था, इसलिए घोड़े पर चढ़ने से पहले वे बेहोश हो गए थे. इसलिए उन्होंने और मैंने ब्रांडी पी हुई थी. जब मैं फेरे ले रही थी, तब मैं नशे में थी.’ बता दें कि ‘जुग जुग जीयो’ आज शुक्रवार 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Neetu Kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 15:36 IST