मुंबईः एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. बिना किसी सपोर्ट के ही निक्की तंबोली ने मनोरंजन जगत में अपनी खास पहचान बना ली है. रियेलिटी शो के दौरान उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की और शो की 2nd रनरअप बनीं. शो के बाद वह एक और रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) का हिस्सा बनीं और फिर कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं. साउथ इंडियन फिल्मों और बैक टू बैक रियेलिटी शोज के साथ निक्की तंबोली की सफलता का सफर जारी है.
इन दिनों निक्की तंबोली को लगातार उनकी डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया जा रहा है. जिससे फैंस के बीच भी उत्सुकता बढ़ गई है. निक्की तंबोली को यूं डांस क्लास के बाहर देखकर फैन यह जानने को बेताब हैं कि आखिर उनका अगला प्रोजेक्ट क्या होगा. वहीं कुछ अंदाजा लगा रहे हैं कि निक्की किसी डांस रियेलिटी शो का हिस्सा भी बन सकती हैं.
निक्की तंबोली को मिला झलक दिखला जा का ऑफर
ETimes की रिपोर्ट के अनुसार निक्की तंबोली को एक डांस रियेलिटी शो के लिए संपर्क किया गया है. एक सूत्र के हवाले से न्यूज पोर्टल में दावा किया गया है कि निक्की को डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के अपकमिंग सीजन के लिए संपर्क किया गया है. झलक दिखला जा भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियेलिटी शोज में से एक है और कुछ सालों के ब्रेक के बाद एक बार फिर वापसी करने जा रहा है.
Temptation Island के हिंदी रीमेक के लिए किया गया संपर्क
झलक दिखला जा के अलावा भी निक्की तंबोली के पास एक बड़ा ऑफर है. सूत्र ने आगे बताया कि निक्की तंबोली को हॉलीवुड रियेलिटी शो Temptation Island के हिंदी रीमेक के लिए भी संपर्क किया गया है. इस बारे में बात करते हुए सू्त्र ने कहा- ‘शो की शूटिंग विदेश में होगी और शो का कॉन्सेप्ट भी सेम होगा. जिसमें एक लड़की के लिए परफेक्ट लड़का ढूंढा जाएगा.अभिनेत्री की इस संबंध में मीटिंग भी हुई है और उन्हें निक्की की एनर्जी इतनी पसंद आई कि वह शो में उन्हें शामिल करने के लिए उत्सुक हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Entertainment, Entertainment news., Nikki tamboli
FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 17:08 IST