Disha Patani Birthday: बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेसेस में से एक दिशा पाटनी (Disha Patani) आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दिशा के बर्थडे के मौके पर हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. लेकिन, फैंस की निगाहें टिकी हैं श्रॉफ परिवार की शुभकामनाओं पर. खासकर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के पोस्ट पर. दिशा पाटनी को उनके बर्थडे पर टाइगर की मां आएशा श्रॉफ बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) और खुद टाइगर ने भी बधाई दी है. वह भी बेहद खास अंदाज में.
दिशा पाटनी को टाइगर श्रॉफ ने बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को एक्शन हीरो कहा है. टाइगर श्रॉफ का यह पोस्ट उनके और दिशा के फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दिशा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “आशा है कि आप इस साल और भी ऊंची उड़ान भरेंगी हैप्पी बर्थडे एक्शन हीरो! आज स्वादिष्ट खाना खाओ और किल इट.” दिशा का यह वीडियो उनकी फिटनेस क्लास के दौरान शूट किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस को फ्लाइंग फ्लिप किक मारते देखा जा सकता है.

दिशा पाटनी को श्रॉफ फैमिली ने दी बर्थडे की बधाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tigerjackieshroff)
वीडियो में दिशा के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं, जो शर्टलेस अवतार में अपने ऐब्ज फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ ने भी दिशा को उनके बर्थेडे पर विश किया है. उन्होंने दिशा को बधाई देते हुए लिखा- ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे दिशेश्वर, आपके लिए सबसे अच्छे साल की कामना करती हूं.’ टाइगर की बहन कृष्णा लिखती हैं- ‘मेरी फेवरेट ब्यूटी को जन्मदिन की बधाई. वापस कब आ रही हो?’ दोनों के पोस्ट पर दिशा ने भी प्रतिक्रिया दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Disha Patani, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : June 13, 2022, 18:37 IST