‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी का वो शो है, जिसको बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी खूब पसंद करते हैं. पिछले 14 सालों से यह शो नॉन स्टॉप दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का हर किरदार अपने आप में खास है. शो के किरदारों को लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदारों से जानते हैं. शो में कई कलाकार आए और गए. कुछ का रिप्लेसमेंट मेकर्स को मिला, तो कुछ का आज तक नहीं मिल सका. शो को अलविदा कहने वालों में अब एक नाम और जुड़ गया है, जिसके बाद से फैंस थोड़े मायूस हैं.