तनुज विरवानी के साथ लिंक-अप का खबरों को उन्होंने अफवाह बताया. जेनिफर विंगेट ने कहा कि इस तरह की अफवाहें मुझे थोड़ा सा भी परेशान नहीं करती हैं, क्योंकि जब तक मैं, मेरा परिवार और फैंस मेरी सच्चाई जानते हैं, तब तक मेरे लिए यही बहुत मायने रखता है. फोटो साभार[email protected]/Instagram