ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नानी पद्म रानी ओमप्रकाश का 91 साल की आयु में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पद्म रानी 16 जून को सुबह 3 बजे नींद में चल बसीं. उनका अंतिम संस्कार सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई के विले पार्ले के श्मशान घाट में किया गया.
पद्मा रानी दिवंगत निर्देशक-प्रोड्यूसर जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं. वे ऋतिक के पिता राकेश रोशन की सास थीं. ऋतिक रोशन के नाना और महान फिल्म निर्माता जे ओम प्रकाश का 7 अगस्त 2019 को निधन हो गया था. वे 93 साल के थे और मुंबई में ही रहते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पद्मा रानी के निधन की वजह उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं थीं. पद्मा पिछले दो साल से रोशन परिवार के साथ रह रही थीं. पद्मा की बेटी पिंकी रोशन समय-समय पर उनकी तस्वीरें शेयर करती थीं. वे अक्सर बेड पर लेटी नजर आती थीं.
जे ओम प्रकाश की पत्नी थीं पद्मा रानी
ओम प्रकाश ‘भगवान दादा’, ‘आप के साथ’, ‘आखिर क्यों?’, ‘अर्पण’, ‘आस पास’, ‘आशा’, ‘आशिक हूं बहारों का’, ‘अपनापन’, ‘आक्रमण’ और ‘आप की कसम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई अन्य फिल्मों के अलावा ‘आंखें’, ‘आया सावन झूम के’, ‘आए दिन बहार के’, ‘आई मिलन की बेला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं.

ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश एक महान फिल्म मेकर थे. (फोटो साभार: [email protected])
नाना को बताया था अपना सुपर टीचर
ऋतिक ने अपने ट्विटर पेज पर अपने दादा के साथ फोटोज शेयर करते हुए एक नोट शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘मेरे महान शिक्षक- मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डेडा कहता हूं, उन्होंने मुझे अपने जीवन के हर स्टेज में जो सबक सिखाए, उन्हें मैं अब अपने बच्चों के साथ साझा करता हूं.’
नाना-नानी के काफी करीब थे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने आगे लिखा था, ‘डॉक्टर ओजा, मेरे बचपन के स्पीच थैरेपिस्ट, जिन्होंने मुझे अपनी कमजोरियों को स्वीकारने और हकलाने के डर को दूर करने में मदद की थी.’ ऋतिक हमेशा अपने नाना-नानी से प्यार करते थे. उन्होंने कई मौकों पर उनके बारे में बात की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Rakesh roshan
FIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 00:33 IST