मुंबईः सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक हैं. अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने स्टाइलिश लुक्स और फिटनेस को लेकर भी सारा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बीच सारा अली खान को अपने अब्बा और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ लंच पर जाते देखा गया. इस दौरान सारा ने फिर अपने लुक से फैंस को हैरान कर दिया. पापा सैफ के साथ लंच के लिए निकलीं सारा ने इस दौरान शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहना था, जिसमें वह अपने ऐब्ज फ्लॉन्ट करती दिखीं.
सारा अली खान के इस लुक की अब खूब चर्चा हो रही है. यूजर सारा-सैफ के वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई ने सारा के लुक की तारीफ की है. यूजर्स का कहना है कि दिन पर दिन सारा का ड्रेसिंग बेहतर होता जा रहा है. हालांकि, कुछ यूजर्स को सारा का लुक कुछ खास रास नहीं आया. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर एक्ट्रेस के कपड़ों की च्वॉइस पर सवाल उठा रहे हैं.
नेटिजेंस का मानना है कि अपने पापा के साथ लंच पर जाने के लिए सारा ने जो कपड़े चुने, वो काफी छोटे थे. वहीं कुछ ने एक्ट्रेस की तारीफ की है. दूसरी ओर इस दौरान सैफ अली खान ने इस दौरान ग्रे टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी थी. जिसमें वह काफी आकर्षक लग रहे थे. वहीं इब्राहिम ने इस लंच डेट के लिए ब्लू शर्ट और ब्लू पैंट चुना था.
बता दें, कल यानी 19 जून को फादर्स डे है, ऐसे में फैंस को ऐसा लग रहा है कि सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम पहले से ही पिता सैफ अली खान के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लंच डेट पर गए थे. शनिवार को, दोनों स्टार किड्स को मुंबई में पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. दोनों अपने पिता सैफ के साथ लंच के लिए बाहर निकले. सारा को पहले सैफ के घर के बाहर देखा गया, वहीं इब्राहिम सीधे रेस्टोरेंट पहुंच गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saif ali khan, Sara Ali Khan
FIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 18:20 IST