तब्बू (Tabu) और अजय देवगन (Ajay Devgn) को हमेशा से ही 90 के दशक की ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर में एक्टिंग की है. दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. अजय देवगन के साथ, तब्बू ने विजयपथ (1994), हकीकत (1995), ठक्षक (1999), दृश्यम (2015), गोलमाल अगेन (2017) और दे दे प्यार दे (2019) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.